Noida: सर्दी व कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
मौसम बदलने के साथ ही गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। पिछले दो दिन से जिले में घना कोहरा प्रारंभ हो चुका है। कोहरे या धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाएं न हों, इसके लिए बुधवार को जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
मौसम बदलने के साथ ही गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। पिछले दो दिन से जिले में घना कोहरा प्रारंभ हो चुका है। कोहरे या धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाएं न हों, इसके लिए बुधवार को जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने ड्राइविंग की सेफ्टी से जुड़ी जरूरी बातें बताई है। सुरक्षा के टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि गाड़ी के फॉग लैम्प सही रखें। इसके साथ ही वाहन में लगे वाइपर को जरूर चेक करें। यदि आपकी कार के वाइपर की रबड़ थोड़ी सी भी खराब हो रही है, तो उसे भी बदलवा लें। सर्दी के मौसम में यदि बाहर धुंध ज्यादा है और आपकी कार में डीफॉगर दिया है, तब उसका इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सर्दी में इमरजेंसी इंडिकेटर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। बारिश के मौसम की तरह सर्दी के मौसम में भी इमरजेंसी इंडिकेटर ऑन करने से बचना चाहिए। इसका सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि गाड़ी मोड़ते वक्त आप इंडिकेटर का इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसे में पीछे या आगे से आ रही गाड़ी से एक्सीडेंट होने खतरा बन जाता है।
वाहन चालकों को एंटी फॉगिंग एलिमेंट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। सर्दी के दिनों में कार के अंदर फॉग आना आम बात है। इसे दूर करने के लिए आप एंटी फॉगिंग स्प्रे, सिलिका जेल जैसे किसी एलिमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वाहनों में रेडियम रेफलेक्टर/स्टीकर जरूर लगवाएं, जिससे आपकी गाड़ी के आगे या पीछे से आने वाले वाहनों को दूर से ही आपकी गाड़ी दिख जाय और दुर्घटना से बचा जा सके। दो पहिया वाहन चालकों को भी सर्दी के दौरान सुरक्षा उपायों जैसे हेल्मेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करनाए हेड लाइट व इन्डीकेटर सही रखना, आगे व पीछे प्लेट व वाइजर पर रेडियम रेफलेक्टर लगवाना तथा मोड़ पर वाहन एकदम धीमा करके दोनों तरफ देखकर ही मुड़ने एवं पर्याप्त मात्रा में ऊनी व गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।