उत्तर प्रदेशनोएडा

रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले काशी के संतों ने PM मोदी से की बड़ी मांग, लिखी चिट्ठी

अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है। योगी सरकार रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप में सजाने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है। योगी सरकार रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप में सजाने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने विश्व भर से आने वाले श्रद्धालुओं को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज का सुखद अनुभव कराने की दिशा में पीएम मोदी का विजन और सीएम योगी का त्वरित क्रियान्वयन रंग लाने लगा है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही अब अयोध्या धाम के रूप में ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ फैसिलिटीज से लैस अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन लोकार्पण भी होगा।

जिसके बाद देश—विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचने के लिए वल्र्ड क्लास फैसिलिटीज मिलेंगेी। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। 22 जनवरी को पीएम मोदी समेत देश की जानी-मानी हस्तियां अयोध्या आएंगी। जिससे देखते हुए संतों ने केंद्र सरकार से पत्र लिखकर 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि 500 वर्षों से प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कराने का लंबा संघर्ष रहा है। परिवार का हर सदस्य एक साथ उनका दर्शन करे। घर मंदिर जहां भी हो टीवी स्क्रीन पर ऐतिहासिक अनुष्ठान को देखें और पूजा करें।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close