Ramotsav 2024: सरयू नदी के तट पर होगा विष्णु पूजन और गोदान, जानिए सात दिनों तक चलने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
Ramotsav 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। आस्था के केंद्र रामलला को भव्य गर्भगृह में विराजमान देखने की लालसा लिए असंख्य श्रद्धालु प्रतिदिन अयोध्या की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। पवित्र सरयू में स्नान, तर्पण, आचमन समेत विभिन्न अनुष्ठानों की पूर्ति तथा घाटों के सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। बता दें कि अयोध्या में सात दिनों तक अनुष्ठान प्रक्रिया चलेगी। यह कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ समाप्त होगा।
सात दिवसीय यह होंगे कार्यक्रम
16 जनवरीः मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित, सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान।
17 जनवरीः रामलला की मूर्ति के साथ अयोध्या भ्रमण करेगी शोभायात्रा, मंगल कलश में सरयू का जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु।
18 जनवरीः गणेश अंबिका पूजन, वरुण पूजन, मातृका पूजन, ब्राह्मण वरण, वास्तु पूजन आदि से विधिवत अनुष्ठान आरंभ होगा।
19 जनवरीः अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन।
20 जनवरी: मंदिर के गर्भगृह को सरयू के पवित्र जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास होगा।
21 जनवरीः 125 कलशों से दिव्य स्नान के बाद शैयाधिवास कराया जाएगा।
22 जनवरीः सुबह पूजन के बाद मध्यान्ह काल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।