Noida New Year Eve: नए साल के जश्न के लिए तैनात किए गए तीन हजार पुलिसकर्मी, कार उठाते समय बवाल,क्रेन में की तोड़फोड़
नोएडा। नए साल की पूर्व संध्या पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। जगह-जगह होटल, मॉल्, रेस्तरां आदि में लोग डीजे की धून में नाच रहे हैं। नोएडा पुलिस ने भी नए साल के जश्न में झूमने वालो के लिए पूरी तैयारी पूरी तैयारी की है। नोएडा की सेक्टर 18 और जीआईपी मॉल में कई दर्जन क्लब और रेस्टोरेंट है। धीरे-धीरे यहां लाखों की भीड़ इकट्ठी हो जाएगी।
यहां दिल्ली एनसीआर से नए साल मनाने के लिए लोगों की भीड़ जुटती है। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं। पूरे जिले में 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और वही खास तौर पर नोएडा के सेक्टर 18 और 38 जहां तमाम मॉल क्लब है। पुलिसकर्मियों के साथ साथ ब्लैक कमांडों भी तैनात किए गए हैं। लेकिन उसके बाद भी बवाल हो गया।
पुलिस पहले ही सेक्टर 18 में अवैध पार्किंग करने वालों को सचेत चुकी है। उसके बाद भी लोग नहीं माने और नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर रहे हैं। अवैध पार्किंग से वाहन उठाते बवाल हो गया। कार चालक ने क्रेन में तोड़फोड़ की। जिसको लेकर बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। क्रेन वालो के साथ जमकर मारपीट की गई। सेक्टर 20 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।