सीएम योगी बोले-2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का लें संकल्प, वृंदावन में विपक्ष पर साधा निशाना
मथुरा। देश के पहले बालिका सैन्य विद्यालय का सोमवार को वृंदावन में लोकार्पण हो गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम राजनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर देश की बेटियों को पहला बालिका सैन्य विद्यालय समर्पित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ” जो लोग अयोध्या जाने से संकोच करते थे। वह अब कह रहे हैं कि हमें निमंत्रण नहीं मिला। साथ ही कहा कि हर नागरिक का ये संकल्प होना चाहिए कि 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने में सहयोग करे।
साध्वी ऋतंभरा द्वारा स्थापित वात्सल्य ग्राम परिसर में समविद गुरुकुलम बालिका सैन्य विद्यालय में सीबीएसई पाठ्यक्रम के साथ सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस सैन्य विद्यालय में 120 सीटें हैं। आगामी 21 जनवरी को लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की ई-काउंसलिंग होगी और मेरिट लिस्ट बनेगी। सत्र अप्रैल से शुरू होगा। बेटियों के तीन बैच बनाए जाएंगे। बेटियों को सीबीएसई शिक्षा के साथ सैन्य शिक्षा, खेलकूद के अलावा बाधा प्रशिक्षण भी पूर्व सैनिकों या एनसीसी द्वारा दिया जाएगा।
सीएम योगी ने पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हुए कहा कि सैनिक स्कूलों में बालिकाओं का प्रवेश हो इसके लिए उन्होंने अनुमति दी है। देश के अंदर सैनिक स्कूलों की परंपरा उत्तर प्रदेश में 1960 में प्रारंभ हुई थी जब डॉक्टर संपूर्णानंद मुख्यमंत्री थे। डॉक्टर संपूर्णानंद जी ने अपने देश का पहला सैनिक स्कूल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थापित किया था। सीएम योगी ने कहा कि आज सैनिक स्कूल हमारे बालक- बालिकाओं के मन में सेना का अनुशासन ला रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन का यह अनुशासन और सैन्य शक्ति का अनुशासन हम सबको आगे बढ़ाने में मदद करेगा। भारत की शक्ति का एहसास दुनिया को कराएगा। जब एक स्वर में 140 करोड़ भारतवासी, भारत की आन, बान और शान की रक्षा का का कार्य अपने हाथों में लेकर के इस अभियान के साथ जुड़ेंगे।