हवाईअड्डे पर टक्कर के बाद विमान में लगी आग, हुआ विस्फोट, पांच की 5 की मौत
जापान। मंगलवार को टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे के रनवे पर मंगलवार को तट रक्षक विमान से टकराने के बाद जापान एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। विमान रनवे पर जा रहा था, इससे पहले कि उसके नीचे और पीछे से नारंगी रंग की लपटों का एक बड़ा विस्फोट हुआ। एनएचके ने बताया कि एयरबस विमान में सवार सभी 367 यात्रियों और चालक दल के 12 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया। क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जहाज पर आठ बच्चे भी शामिल थे। मारे गए पांचों लोग तटरक्षक विमान में सवार थे।
जापान की न्यूज एजेंसी के अनुसार, तट रक्षक विमान पर चालक दल के छह सदस्यों में से एक सुरक्षित था लेकिन अन्य पांच का पता नहीं चल पाया। घटना का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं है, लेकिन टेलीविजन रिपोर्टों में कहा गया है कि एयरबस एक तटरक्षक विमान से टकरा गया। जिजी समाचार एजेंसी ने बताया कि सोमवार को मध्य जापान में आए भीषण भूकंप के बाद बचाव प्रयासों में मदद के लिए तट रक्षक विमान रवाना होने वाला था। दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डों में से हनेडा एयरपोर्ट को एक माना जाता है। जापान के परिवहन मंत्री ने कहा कि टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस के विमान के साथ रनवे पर टक्कर के बाद तटरक्षक विमान में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, जापान एयरलाइंस का एक विमान के सभी 379 यात्री और चालक दल तटरक्षक विमान से टकराने के बाद लगी आग से बच गए। जिस विमान में आग लगी है शिन चिटोस हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर आग की लपटों में घिर गया।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान में सवार सभी 367 यात्रियों, आठ बच्चों और चालक दल के 12 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Japan Plane In Flames After Collision At Airport