×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

जिला प्रशासन की घटतौली के खिलाफ अभियान जारी

पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों से ली गई फीडबैक, फीडबैक

नोएडा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा जिले में स्थित पेट्रोल/डीजल पंप पर घटतौली एवं अपमिश्रण की जांच के उद्देश्य से टीमों का गठन कर विशेष जांच अभियान चलाने का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। आज आपूर्ति विभाग, बाट माप विभाग, तेल कंपनियों के अधिकारियों एवं ओईएम द्वारा संयुक्त रुप से मैसर्स बीपी ग्रेटर नोएडा (नजदीक परी चैक) ग्रेटर नोएडा का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि पंप पर डेनसिटी सही पायी गई। पेट्रोल पंप पर उपस्थित ग्राहकों से फीडबैक प्राप्त की गई जो कि संतोषजनक प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि मैसर्स बी0पी0 ग्रेटर नोएडा पर 18 नोजल एमएस, 12 नोजल एचएसडी एवं 06 नोजल स्पीड के पाए गए, जिनकी जांच की गई। जांच के दौरान 14 नोजल एमएस,08 नोजल एचएसडी एवं 6 नोजल स्पीड़ के कार्यरत पाए गए। पम्प द्वारा खराब नोजल के सम्बन्ध में बाट माप विभाग को जानकारी उपलब्ध न कराये जाने के कारण बाट माप विभाग द्वारा चालान किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी ग्राहक को जनपद के किसी पेट्रोल पंप पर घटतौली, मिलावट एवं व्यवहार के संबंध में कोई शिकायत है तो वह संबंधित तेल कंपनी के अधिकारियों एवं जिला पूर्ति कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर में संपर्क कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि विशेष जांच अभियान जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि जनपद में पेट्रोल पंपों पर होने वाली घटतौली एवं अपमिश्रण पर अंकुश लगाया जा सके।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close