हिट एंड रन : फॉर्च्यूनर कार ने तीन छात्रों को मारी टक्कर, घायल छात्र ने नोएडा छोड़ा
Noida : नोएडा के सेक्टर 110 में स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में एक हिट एंड रन के मामले में एक फॉर्च्यूनर कार ने तीन छात्रों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से दो छात्राए गिर गई और उन्हें चोटे आई और इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती भी कराया गया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और कोतवाली 39 पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही कार के नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 45 सेकंड का वीडियो 30 दिसंबर का है। श्रुति त्रिपाठी नाम की बीकॉम की छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ खड़ी थी, उसी दौरान सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार आती है और उन्हे टक्कर मारकर फरार हो जाती हैं। अन्य छात्राएं भी झटके से दूसरी तरफ गिर जाती हैं। श्रुति को चोट आती है। आरोपी चालक कुछ ही सेकेंड बाद वापस आता है और तेज रफ्तार से बाहर निकल जाता है। वीडियो में कुछ लोग चालक का पीछा करते हुए भी दिख रहे हैं।
श्रुति त्रिपाठी के चाचा अनुपम त्रिपाठी का कहना है कि घायल श्रुति त्रिपाठी को एक निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। लेकिन थाने के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित छात्र का कहना है कि अब वह अपने गृह जनपद वाराणसी चली गई है। नोएडा ज़ोन के एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस चालक की पहचान कर रही है।