Ayodhya Ram Mandir: NCP नेता पर भड़के परमहंस आचार्य, बोले—केंद्र सरकार करे कड़ी कार्रवाई, नहीं तो ‘मैं जितेंद्र आव्हाड को मार डालूंगा…’
Ayodhya : एनसीपी नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड द्वारा भगवान राम पर दिए बयान के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अयोध्या के परमहंस आचार्य भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बयान अपमानजनक है। उन्होंने जितेंद्र पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो मैं जितेंद्र आव्हाड को मार डालूंगा।
एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जीतेंद्र आव्हाड के बयान पर अयोध्या के द्रष्टा परमहंस आचार्य का कहना है कि “जितेंद्र आव्हाड द्वारा दिया गया बयान अपमानजनक है। भगवान राम भक्तों की भावना को उनका बयान ठेस पहुंचाता है। मैं महाराष्ट्र और केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इस पर कार्रवाई करें।” भगवान राम के बारे में गलत बोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए…अगर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो मैं जितेंद्र आव्हाड को मार डालूंगा। मैं चेतावनी दे रहा हूं।’
यह है मामला
महाराष्ट्र के शिरडी में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आव्हाड भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आव्हाड ने कहा कि भगवान राम शाकाहारी नहीं थे, वह मांसाहारी थे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 14 साल तक जंगल में रहेगा वो शाकाहारी भोजन खोजने कहां जाएगा? एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को मांसाहारी बताया था।