Lucknow : महिला सिपाही ने फासी के फंदे से लटकर की आत्महत्या, फरवरी में प्रेमी से होनी थी शादी
Lucknow : कैंट के सदर इलाके में एक 27 साल की महिला सिपाही अंशी तिवारी ने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली। 2019 बैच की महिला सिपाही 27 अंशी तिवारी का शव किराए के कमरे मे फांसी के फंदे से लटकता मिला है। मूलरुप से अंशी तिवारी उन्नाव की रहने वाली थी और लखनऊ पुलिस भर्ती बोर्ड मे तैनात थी।
सुबह फोन न उठने पर पहुंची पुलिस
अंशी तिवारी के जीजा ने उसे कई बार फोन किया था। बुधवार सुबह फोन न ठने पर अशी का जीजा उसके किराए के मकान पहुंचा था। जहां उसे सिपाही का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने फरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की। हालांकि, कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला। भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। भाई प्रशांत का कहना है कि मंगलवार को अंशी से फोन पर बात हुई थी। वह काफी खुश थी। उन्होंने बताया कि उसके बाद इटावा निवासी प्रेमी अखिल त्रिपाठी का मैसेज आया। अखिल अंशी का प्रेमी था। मैसेज में उसने लिखा था कि अंशी से झगड़ा हो गया है, वह फोन नहीं उठा रही है।
प्रशांत के लगातार कॉल करने के बाद भी अंशी का फोन नहीं उठा। अनहोनी की आशंका को देखते हुए आलमबाग निवासी अपने जीजा आशुतोष को घर जाकर देखने को कहा। वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसीपी कैंट पंकज सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अंशी और अखिलेश के बीच 2019 में ट्रेनिंग के दौरान मुलाकात हुई थी। फरवरी में दोनों की शादी होनी थी।