Ayodhya : पीएम मोदी ने मीरा मांझी को भेजा पत्र और अनोखा गिफ्ट, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बोलीं—”मैं बहुत खुश हूं…बच्चों को भेजी ये चीजें
Ayodhya : उत्तर प्रदेश के अयोध्या की रहने वाली उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा माझी और उनके परिवार के लिए पीएम मोदी ने पत्र और उपहार भेजे हैं। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरा के नाम पत्र में लिखा, आपको व परिवार के सभी सदस्यों को नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदत्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसत्रता हूं।
बता दें कि, 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग से महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ निकले थे। उसी दौरान पीएम लता मंगेशकर चौक के करीब स्थित एक मोहल्ले में उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा से उनके घर मुलाकात की और चाय पी। उज्ज्वला योजना लाभार्थी मीरा माझी ने कहा कि “मैं बहुत खुश हूं। पीएम मोदी ने नए साल पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं और लिखा कि हमारे परिवार से मिलकर उन्हें अच्छा महसूस हुआ। उन्होंने हमारे बच्चों के लिए कुछ खिलौने और बैग भेजे। हमारा बच्चे बहुत खुश हैं। हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं।”
फ्री में गैस और आवास मिला
30 दिसंबर को अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी निषाद परिवार की उज्ज्वला योजना के लाभार्थी मीरा के परिवार से मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस पर मीरा ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है। पहले मेरा कच्चा घर आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। इस दौरान मीरा के परिवार से पीएम मोदी ने लगभग 10-15 मिनट तक बात की।