Greater Noida : गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बीकॉम और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाले छात्रों में मारपीट, वीडियो वायरल
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली एरिया स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में दो छात्रों के गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में छात्रा समेत तीन छात्र घायल बताए गए हैं। मारपीट का वीडिया तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दनकौर पुलिस का कहना है कि बुधवार को मारपीट का वीडियो सामने आने पर जांच की जा रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी मारपीट के मामले में डिटेल मांगी गई है।
जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी में एक गुट ने दूसरे गुट के एक छात्र के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो छात्र गुट आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, एक छात्रा बचाव करती नजर आ रही है। बताया कि बीच—बचाव के दोरान छात्रा चोटिल हो गई। लेकिन उसके बावजूद भी मारपीट जारी रही। वहां मौजूद अन्य छात्रों ने मारपीट का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
कोतवाली दनकौर पुलिस ने मारपीट की घटना को संज्ञान में लेकर यूनिवर्सिटी शासन से जानकारी मांगी है। दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि बीकॉम और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे दो छात्रों में आपस में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों तरफ से कई छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों के दोनों गुटों की पहचान कर ली गई है।