×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida: स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, काली कमाई में थी अहम भूमिका

Noida : सरिया और स्क्रैप माफिया गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि काना गैंग के दो सदस्यों को शुक्रवार को बीटा—2 पुलिस ने पी—3 गोलचक्कर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान हापुड निवासी राशिद अली और बुलंदशहर निवासी अफसार अली के रूप में की है। इससे पहले पुलिस चार रवि काना गैंग के चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अभियुक्तगण राशिद अली और अफसार अली अपनी पहचान छिपाकर गैंग लीडर रवि काना के लिए अवैध माल/स्क्रैप को ट्रकों से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज है। गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब पकड़े गए राशिद अली पर बीटा 2 में और बिसरख थाना में दो मुकदमे दर्ज है। वहीं, अफसार पर नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में पांच से अधिक मुकदमे दर्ज है।

रवि काना की 180 करोड़ की सपत्ति कर चुकी है जब्त
सरिया और स्क्रैप माफिया गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि काना की पुलिस करीब 180 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। कासना पुलिस ने गुरुवार को ही दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बनी कोठी को सील किया है। इसकी कीमत 80 करोड बताई गई। इससे पहले पुलिस ने उसके गोदाम से करीब 100 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। इसके अलावा पुलिस ने उस और गैंग के सदस्यों के बैंक खाता फ्रीज और एटीएम ब्लॉक कराए थे।

गैंगरेप मामले से खुली क्या रवि काना की पोल
जून 2023 में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। नोएडा पुलिस के अनुसार, सेक्टर 39 में 26 साल की एक पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक बलात्कार की घटना में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास हैं। आरोपी रवि और मेहमी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

स्क्रैप माफियाओं पर लगाया गैंगस्टर
पुलिस ने रवि काना समेत 16 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, काजल झा और.मधु शामिल है। रवि काना को पुलिस स्क्रैप और सरिया तस्कर पुलिस बता रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close