Noida: स्क्रैप माफिया और गैंगस्टर रवि काना की भाभी से भाजपा ने काटी कन्नी, कहा- पार्टी की सदस्य नहीं बेवन नागर
Noida: स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर गैंगस्टर रवि काना की भाभी बेवन नागर से भाजपा ने कन्नी काट ली है। भाजपा ने साफ कहा कि बेवन नागर पार्टी की सदस्य नहीं है। जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी का कहना है कि बेवन नागर पर कोई भी पद नहीं है। इसके अलावा सदस्यता की कोई रसीद भी नहीं हैं। उधर पुलिस ने बेवन नागर की गाड़ी और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए है। जिसके बाद जिलाध्यक्ष का यह बयान सामने आया है। जबकि बेवन दिसंबर 2021 में भाजपा में शामिल हुई थी। प्रदेश उपाध्यक्ष ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई थी। हालांकि, बेवन नागर ने सपा से विधायक का टिकट भी लिया था, लेकिन ऐन वक्त पर उनका टिकट काट दिया गया।
अब तक करीब 300 करोड़ की पुलिस संपत्ति कर चुकी है जब्त
इससे पहले पुलिस रवि काना की पुलिस 200 करोड़ की सम्पति सीज कर चुकी है। लगभग पुलिस रवि काना और उसके गिरोह की 200 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इसके अलावा उसके गिरोह के छह सदस्यों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। मुख्य सरगना और दो लेडी डान समेत करीब 10 गैंगस्टर फरार है। लेडी डॉन काजल झा को रवि काना की कथित प्रेमिका बताया जाता है, जबकि मधु उसकी पत्नी है। पुलिस रवि काना की तलाश में हरियाणा, यूपी, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्य में खाक छान रही है।
गैंगरेप मामले से पुलिस आई एक्शन में
जून 2023 में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस रवि काना और उसके गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। नोएडा पुलिस के अनुसार, सेक्टर 39 में 26 साल की एक पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक बलात्कार की घटना में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास हैं। मुख्य सरगना रवि को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
स्क्रैप माफियाओं पर लगाया गैंगस्टर
पुलिस ने रवि काना समेत 16 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, काजल झा और.मधु शामिल है। रवि काना को पुलिस स्क्रैप और सरिया तस्कर पुलिस बता रही है।
दुबई तक रवि काना का स्क्रैप का कारोबार
स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि नागर उर्फ रवि काना का दबदबा दुबई तक है। स्क्रैप माफिया के रिश्तेदार से पार्टनरशिप में रवि काना ने दुबई में स्क्रैप का काम शुरू किया था। खुद एक बड़े नेता ने दुबई में स्क्रैप माफिया से मीटिंग कराई थी। पुलिस ने दादरी के एक बड़े कबाड़ी निजाम मलिक उर्फ मुनीम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। साथ ही उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस की कार्रवाई के बाद मुनीम ने अपना स्क्रैप का कारोबार दुबई में शिफ्ट कर लिया। अब एक बार फिर दुबई में रवि और मुनीम एक साथ स्क्रैप का कारोबार कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा से अवैध रूप से कमाए अरबों रुपये वहां स्क्रैप के कारोबार में खपा दिए हैं। बताया जा रहा है कि रवि ने करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी किया है। कई फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी चोरी करता है। उसके तमाम दस्तावेज को पुलिस के पास है।
पीपीपी मॉडल पर रवि काना ने खड़ा किया था साम्राज्य
रवि काना ने पीपीपी मॉडल पर अपना साम्राज्य खड़ा किया था। सुत्रों की माने तो पुलिस, पत्रकार और पॉलिटिशियन से भी रवि काना के संबंध है। हालांकि, अब पुलिस करीबियों की लिस्ट तैयार कर रही है। वह किस—किस से बात करता था, उसकी कॉल रेकॉर्ड, वॉट्सऐप कॉलिंग और बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है। सुत्रों की माने तो जल्द ही इसको लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है।