Ayodhya: रामलला के प्राण—प्रतिष्ठा समारोह में छह देशों के कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन, उत्तराखंड की रामलीला बनेगी नई प्रेरणा का माध्यम
Ayodhya: रामलला प्राण—प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या में रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। मंगलवार को अयोध्या शोध संस्थान पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलीला का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंच प्रभु की लीलाओं को आमलोगों तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। उत्तराखंड की रामलीला अद्भुत है, क्योंकि इसमें सभी पात्र मातृशक्ति हैं।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड से आई बहनों का अभिनन्दन करते हुए दीपोत्सव पर मंचन के लिए इस टीम को आमंत्रित किया है। उन्होंने उत्तराखंड के कलाकारों से भी मुलाकात की। रामलीला में उतराखंड की करीब 400 महिलाएं कलाकार प्रतिभाग कर रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को इंडोनेशिया, थाईलैंड, नेपाल, श्रीलंका, मॉरीशस समेत छह देशों व अन्य राज्यों के कलाकारों को भी रामलीला के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय आदि मौजूद रहे।