Noida: विदेशियों से अरबों की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लेडी डॉन थी मुख्य सरगना, 25 गिरफ्तार
Noida : नोएडा की सेक्टर—58 कोतवाली पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की टीम ने गुरुवार को लाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह अवैध पैसा कमाता था। पुलिस ने अरोपियों से 25 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए कब्जे से घटना में प्रयुक्त 34 मोबाइल फोन, 04 लैपटाप, 05 इंटरनेट राउटर, 04 चार पहिया वाहन ,22 कम्प्यूटर मय ( डिस्पले, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, हेड फोन), 02 रजिस्टर , कागजात कुल वर्क 24 बरामद किए है।
एसटीएफ लखनऊ की टीम व थाना सेक्टर 58 पुलिस के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तारी की गई। यह गिरोह विदेशों से ठगी करता था। इस गैंग अवैध पैसा कमाने वाले गैंग के 25 आरोपी गिरफ्तार किए है। पुलिस पूछताछ में कि कम्पयूटर से TFN पोर्टल के माध्यम से eyebeam साफ्टवेयर से हमारे कॉल सेंटर मे लगे सिस्टम पर लेंड कराते है। उस कॉल को कॉल सेंटर पर पूर्व से एक्टिव कॉलर कॉल रिसीव करते है तथा अपने आप को विदेशी कम्पनी का प्रतिनिधि प्रदर्शित करते हुए उनकी समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन देते है तथा हमारी कम्पनी मे काम करने वाले कर्मचारी उन लोगो को बोलते है कि आपका सिस्टम हैक तथा आईपी एड्रेस कम्प्रोमाईज्ड हो गया है। इस समस्या के समाधान हेतू हम उनके सिस्टम को ऐनीडेस्क साफ्टवेयर से कनेक्ट कर उनके सिस्टम मे आ रही।
ये पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान नई दिल्ली निवासी जयन्त उर्फ जितेन्द्र उर्फ उस्मान, मोहम्मद साविर, मानिक, सिवाच शिवा कश्यप मोहित ग्रोवर, आदिल रिजवी, दिव्यम, रितिक मल्होत्रा, सक्षम मल्होत्रा, हिमांशु, रोहित यादव, अंकुर सोनी, कैलाश साही, फिरोज, भुपेन्द्र सिंह आदि के रूप में की है। इस गिरोह की पुलिस लेडी डॉन बताई जा रही है। जो विदेश में रहकर संचालन कर रही है।