Noida : एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण के प्रभावित 105 गांव के हजारों किसानों ने डीएम का किया घेराव, स्थानीय नेताओं को लेकर किया यह ऐलान
Noida : नोएडा के 81 और एनटीपीसी दादरी के प्रभावित 24 गांव के हजारों की तादात में किसानों ने डीएम का घेराव किया। ये किसान पिछले एक माह से धरना दे रहे है। किसान बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार व दस प्रतिशत प्लांट और आबादी की समस्या का पूर्ण निपटारे कराने की मांग कर रहे है।
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण पर बैठे व एनटीपीसी भवन के बाहर बैठे किसानों से मिलने कोई स्थानीय नेता नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं के साथ—साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी नाराजगी है। स्थानीय नेताओं के प्रति किसानों में नाराजगी कहा वोट की चोट से सांसद और विधायकों को जवाब देंगें किसान नेता सुखबीर खलीफा के आव्हान पर डीएम मनीष कुमार वर्मा का घेराव करने किसान पहुचे है।
किसानों की मांगें
बता दें कि, दादरी के पास एनटीपीसी विद्युत उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए सरकार ने करीब 35 साल पहले 24 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया था। किसानों का कहना है कि उस समय मुआवजा समान नहीं दिया। किसी गांव में कम तो किसी गांव में भूमि अधिग्रहण के एवज में ज्यादा मुआवजा दिया गया। मुआवजे की मांग को लेकर किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे है। नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित किसान 10 प्रतिशत आबादी के प्लांट, अतिरिक्त मुआवजा आदि की मांग कर रहे है।