Meerut: पूर्व मंत्री हाजी याकूब की बंद पड़ी फैक्टरी में डकैती, सिक्यूरिटी गार्ड को बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ का माल ले गए
हापुड़ रोड पर पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की बंद पड़ी मीट फैक्टरी को डकैतों ने निशाना बनाया। सिक्यूरिटी गार्ड को बंधक बनाकर डकैत करीब डेढ़ करोड़ का माल ले गए। हथियारों से लैस छह डकैतों ने फैक्टरी में डकैती डाली। सिक्यूरिटी गार्ड ने बंधन मुक्त होकर मामले की सूचना याकूब कुरैशी के परिवार को दी।
हापुड़ रोड पर पिछले 22 माह से बंद अल फहम मेटैक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्टरी की सुरक्षा का जिम्मा निजी सुरक्षा गार्ड पर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर निवासी जफर पुत्र जमालुद्दीन कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात है। देर रात कंपनी से आवाज आने पर जफर की नींद खुल गई। करीब एक बजे इलेक्ट्रॉनिक पैनल की जाकर देखा तो छह डकैत विद्युत मोटर, इलेक्ट्रॉनिक पैनल के पार्ट्स, कंप्रेशर व बिजली के तार आदि सामान मशीनों से निकाल रहे थे। गार्ड के टोकने पर डकैतों ने उसे गनप्वाइंट पर ले लिया। गार्ड को बंधक बना लिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। जिसके बाद डकैत वहां से डेढ़ करोड़ का सामान लेकर फरार हो गए।
किसी तरह गार्ड बंधनमुक्त होकर वहां पूर्व मंत्री के घर पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। याकूब के बेटे इमरान याकूब के मुताबिक, डकैत करीब फैक्टरी से करीब डेढ़ करोड़ कीमत का सामान ले गए हैं। घटना की तहरीर लोहियानगर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, यह फैक्टरी पहले भी बदमाशों के निशाने पर रही है।