Noida: स्क्रैप माफिया रवि काना पर एक्शन जारी, कंपनी से जब्त दस्तावेज में बड़े नेताओं के नाम…नजदीकियों की और उड़ी नींद
स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे रवि काना और महेमी के खिलाफ पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वॉरंट इस केस में जारी करवाया है। वहीं, रवि काना की कंपनी से पुलिस ने अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक, जब्त डॉक्यूमेंट में चर्चित चेहरे के अलावा सफेदपोशों के नाम भी है। जिसके बाद माफिया के नजदीकियों की और नींद उड़ गई है।
पुलिस ने गिरोह के सदस्य राजकुमार और आजाद से पुलिस ने सात घंटे तक पूछताछ की। दोनों की रिमांड पूरी होने के बाद शाम पांच बजे वापस जेल में दाखिल कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीटा-2 कोतवाली पुलिस को रवि की कथित प्रेमिका काजल झा के ऑफिस से दो कंप्यूटर भी कब्जे में लिए हैं। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि उसमें बड़ा लेन-देन का ब्यौरा है। अभी पुलिस को स्क्रैप माफिया रवि और महेमी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल रही है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वॉरंट इस केस में जारी करवाया है।
गैंगरेप मामले से पुलिस आई एक्शन में
रवि काना की पुलिस 300 करोड़ की सम्पति जब्त कर चुकी है। लेडी डॉन काजल झा को रवि काना की कथित प्रेमिका बताया जाता है। जून 2023 में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस रवि काना और उसके गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। नोएडा पुलिस के अनुसार, सेक्टर 39 में 26 साल की एक पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक बलात्कार की घटना में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
स्क्रैप माफियाओं पर लगाया गैंगस्टर
पुलिस ने रवि काना समेत 16 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, काजल झा और.मधु शामिल है। रवि काना को पुलिस स्क्रैप और सरिया तस्कर पुलिस बता रही है।