बर्खास्त चीफ इंजीनियर यादव सिंह के बेटे को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया बहाल, संभालेंगे यह जिम्मेदारी
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह के बेटे को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहाल कर दिया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में मैनेजर का पद संभालेंगे। मायावती सरकार में सन्नी को नौकरी दी गई। मायावती सरकार में यादव सिंह का बड़ा जलवा रहा। लेकिन यूपी में योगी सरकार आने के बाद सन्नी के खिलाफ जांच शुरू हुई और उसे सस्पेंड कर दिया।
सीबीआई ने नोएडा अथॉरिटी चीफ इंजीनियर यादव सिंह को अपने कार्यकाल के जारी टेंडरों में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने 17 जनवरी, 2018 को आपराधिक साजिश और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के साथ-साथ आरोपी ठेकेदारों और फर्मों से ठेके देने के दौरान नियमित रूप से रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया था। बाद में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपा गई और सीबीआई ने उन्हें जेल भेजा दिया था। मायावती सरकार में नौकरी पाई सन्नी के खिलाफ भी जांच शुरू हुई।
उस दौरान सन्नी ग्रेनो अथॉरिटी में प्रोजेक्ट विभाग में मैनेजर पद पर तैनात था। जिसे सरकारी सेवा से जुलाई 2020 में सस्पेंड कर दिया। सन्नी यादव पर आरोप था कि अथॉरिटी में घोटाला सामने आने के बाद सन्नी यादव बगैर सूचना दिए नौकरी से गायब हो गया। सन्नी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और लगभग चार साल की सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सन्नी को बहाल करने का आदेश दिया।