Noida: स्क्रैप माफिया रवि काना की काली कमाई का बड़ा साम्राज्य, गोवा में कई क्लब और रिजॉर्ट!
स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना पर नोएडा पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही हैं। कंपनियों से स्क्रैप और सरिया तस्करी कर कमाई गई संपत्ति को भी जब्त करने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा में रवि काना के कई क्लब और रिजॉर्ट होने के सुराग मिले है। उसकी संपत्ति में बड़े नाम है, जिनके जरिए पुलिस रवि काना तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
बता दें कि रवि काना की कंपनी से पुलिस ने अहम दस्तावेज जब्त किए थे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को इस गैंग के बदमाशों के कई बैंकों में लॉकर होने की जानकारी लगी है। तमाम बैंकों से पुलिस अहम जानकारी जुटा रही है। जिससे रवि काना का और बड़ा काला साम्राज्य सामने आ सकता है। आशंका यह भी है कि बैंकों के लॉकरों में काली कमाई और सोना छुपाया गया है।
रिमांड पर भी लेकर कर चुकी है पूछताछ
हाल ही में गिरोह के सदस्य राजकुमार और आजाद से पुलिस ने रिमांड पर लेकर सात घंटे तक पूछताछ की थी। गैंगरेप में फरार चल रहे रवि काना और उसके गैंग के सदस्य के खिलाफ पुलिस इंटरपोल की मदद से रेडकॉर्नर नोटिस जारी कर सकती है। इसकी रिपोर्ट पुलिस के सीनियर अधिकारियों को पुलिस भेज चुकी हैं।
गैंगरेप मामले से पुलिस से आई एक्शन में
रवि काना की पुलिस 300 करोड़ की सम्पति जब्त कर चुकी है। लेडी डॉन काजल झा को रवि काना की कथित प्रेमिका बताया जाता है। जून 2023 में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस रवि काना और उसके गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। नोएडा पुलिस के अनुसार, सेक्टर 39 में 26 साल की एक पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक बलात्कार की घटना में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।