अयोध्या आए राम भक्तों को मिला खास बॉक्स, जानिए क्या—क्या था उसमें?
Ayodhya News : चाहे आप स्थानीय मंदिर और घर में होने वाले धार्मिक कार्यकमों में हिस्सा ले रहे है तो आपको प्रसाद जरुर दिया जाता है। अयोध्या में भी भव्य राम लला प्राण-प्रतिष्ठा में पूजा भक्तों को प्रसाद दिए बिना पूरी नहीं हुई। अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले सभी 8,000 मेहमानों को एक अलंकृत प्रसाद का बॉक्स दिया। मीडिया रिपोर्ट्रस के मुताबिक, बॉक्स में काफी सारी चीजें हैं।
बॉक्स में यह था
रामभक्तों को महाप्रसाद दिया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा सम्मानित अतिथियों के बीच लगभग 20,000 पैकेट वितरित किए गए। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, महाप्रसाद में शुद्ध घी की एक बोतल, पांच प्रकार के सूखे मेवे, चीनी या चीनी, बेसन या बेसन, पवित्र सरयू नदी से पानी की दो बोतलें, एक कलवा (एक प्रकार का पवित्र लाल धागा बंधा हुआ) शामिल था। कलाई पर), सुपारी (सुपारी) और अक्षत (कच्चा चावल)।
पूरी तरह से ‘सात्त्विक’ (शाकाहारी) प्रसाद मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में भारती गर्वी गुजरात और गुजरात के संत सेवा संस्थान द्वारा तैयार किया गया था।
बॉक्स पर श्रीराम का नाम लिखा
बॉक्स पर मंदिर की फोटो छपी थी। सभी गेस्ट को एक तरह का ही बॉक्स दिया गया। इस भोजन प्रसाद के अंदर मटर की सब्जी, परांठा, कचौड़ी और मिठाई के साथ भोग का प्रसाद रखा गया।