×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida News : स्क्रैप माफिया रवि काना पर पुलिस का एक और बड़ा एक्शन, यह काला कारोबार करने वाला किया गिरफ्तार

Noida News : स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि नागर उर्फ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना के खिलाफ ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की। मंगलवार को बीटा—2 पुलिस ने रवि काना गैंग के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी मुख्य सरगना रवि काना, दो लेडी डॉन समेत कई अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने रवि काना गैंग के आरोपी प्रहलाद पुत्र अन्तराम उर्फ हंसराज सिंह निवासी गोपी का पुरा निकट भुइया बाबा का मंदिर बडा गांव निवासी आगरा को ग्रेटर नोएडा के एटीएस गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का स्क्रैप माफिया हैं। यह रवि काना पुत्र यतेन्द्र निवासी ग्राम दादूपुर गैंग का सक्रिय सदस्य है। यह गैंग लंबे समय से सरिया व स्क्रैप के अवैध व्यवसाय करता आ रहा है। पकड़ा गया आरोपी प्रहलाद रवि काना की गाड़ी चलाता था और गाड़ी को नांकों एवं चौराहों पर खड़ा कर गैंग लीडर रवि काना के अवैध माल/स्क्रैप के ट्रकों को निकलवाने व उसे ठिकाने लगाने का कार्य करता था।

अब तक करीब 300 करोड़ की पुलिस संपत्ति कर चुकी है जब्त

इससे पहले पुलिस रवि काना की पुलिस 200 करोड़ की सम्पति सीज कर चुकी है। लगभग पुलिस रवि काना और उसके गिरोह की 200 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इसके अलावा उसके गिरोह के छह सदस्यों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। मुख्य सरगना और दो लेडी डान समेत करीब 10 गैंगस्टर फरार है। लेडी डॉन काजल झा को रवि काना की कथित प्रेमिका बताया जाता है, जबकि मधु उसकी पत्नी है। पुलिस रवि काना की तलाश में हरियाणा, यूपी, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्य में खाक छान रही है।

गैंगरेप मामले से पुलिस आई एक्शन में
जून 2023 में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस रवि काना और उसके गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। नोएडा पुलिस के अनुसार, सेक्टर 39 में 26 साल की एक पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक बलात्कार की घटना में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास हैं। मुख्य सरगना रवि को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

स्क्रैप माफियाओं पर लगाया गैंगस्टर
पुलिस ने रवि काना समेत 16 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, काजल झा और.मधु शामिल है। रवि काना को पुलिस स्क्रैप और सरिया तस्कर पुलिस बता रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close