Noida: NMRC की स्थापना के पांच साल पूरे होने पर यात्रियों को दिया खास तोहफा, चंद्रयान-3 की फोटो लगा SBI सिटी वन कार्ड किया लांच
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के निवासियों की लाइफ लाइन बनी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने स्थापना के पांच साल पूरे होने पर यात्रियों को खास तोहफा दिया है। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. लोकेश एम. ने एनएमआरसी एसबीआई सिटी वन कार्ड लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में एनएमआरसी ने इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टीविटी को बढ़ावा देने और एक मजबूत व टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को विकसित करने में एनएमआरसी का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है।
नोएडा के सेक्टर 18 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम. ने एनएमआरसी एसबीआई सिटी वन कार्ड लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि आज 5 साल पूरे होने पर चंद्रयान मिशन से जुड़ने पर गर्व हो रहा है। नई थीम पर बना स्मार्ट कार्ड एक्वा लाइन के सभी मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होगा।उन्होंने कहा कि एक काम अभी बाकी है वह है कि हमारा मैट्रो कार्ड डीएमआरसी में एक्सेप्ट होना है। टेक्निकल सारा काम हो चुका है एक दो महीने में यह काम भी हो जाएगा।
डॉ लोकेश एम. ने बताया कि मेट्रो विस्तार को लेकर हमारे दो प्रोजेक्ट है, एक सेक्टर 141 से लेकर बोटैनिकल गार्डन मैट्रो स्टेशन को जोडना। ये रूट 14 किलोमीटर का है, उसमें 9 स्टेशन होगे। इसके बनने ग्रेटर नोएडा के डिपो से लेकर और बोटैनिकल गार्डन तक लाइन जुड़ जाएगी। यह प्रपोजल 2500 करोड़ का है. एक और प्रपोज है वह गवर्नमेंट को भेजा हुआ है, वह डिपो से लेकर बोडकी की तक का रूट जहां पर मल्टी मॉडल हब बन रहा है। यह प्रपोज भी बोर्ड से अप्रूव कराकर गवर्नमेंट को भेजा है। जो इस साल में शुरु हो जाएगा।