उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़
पूर्बो दिगंता फाउंडेशन ने इंदिरा गांधी कला केंद्र में मनाया पांचवा स्थापना दिवस, प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित
नोएडा : पूर्बो दिगंता फाउंडेशन ( purbo diganta foundation) ने नॉएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में अपना पाँचवा स्थापना दिवस मनाया ।
पूर्बो दिगंता फाउंडेशन, शिक्षा, कला और सांस्कृतिक प्रतिभा विकास के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के विकास की दिशा में काम कर रहा है । प्रयास कर रहा है ।
पूर्बो दिगंता फाउंडेशन ने आजादी का अमृत महोत्सव (भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ) मनाने के लिए संगीत और नृत्य की एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली शाम के माध्यम से अपना स्थापना दिवस मनाया और बॉलीवुड के उन दिग्गजों को भी याद किया जो हाल के दिनों में हमें छोड़कर चले गए थे । मूल्य अतिथि उज्ज्वल भट्टाचार्य, एनटीपीसी के अधिकारी रहे । पूर्व उदय स्कूल के छात्रों और अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया ।