गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद वालों की बल्ले-बल्ले, लिफ्ट एक्ट आज से होगा लागू, जानिये ये होंगे फायदे
नोएडा : गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों की आज से बल्ले बल्ले हो गयी है। योगी सरकार ने विधानसभा में लिफ्ट एक्ट पेश किया, जिसे भारी बहुमत से स्वीकृति मिल गयी है। लिफ्ट एक्ट के लागू होने के बाद लोगों को फायदा होगा और लिफ्ट हादसों में कमी भी आएँगी।
दिल्ली, गाजियाबाद के लोगों के लिए आज का दिन बड़ा है। अब लिफ्ट एक्ट को मंज़ूरी मिल गयी है। ऊर्जा विभाग ने यूपी लिफ्ट एंड एस्केलेटर एक्ट का मसौदा तैयार किया था। आज विधानसभा में लिफ्ट एक्ट पारित होने के बाद हादसों को लेकर कुछ हद तक रोक लग सकेगी।
लिफ्ट हादसों को लेकर बनने जा रहा कठोर कानून
लिफ्ट या एस्केलेटर हादसे में अब सजा का प्रावधान भी किया गया है। एक लाख का जुर्माना और तीन महीने तक की सजा हो सकती है।
प्रशिक्षित ऑपरेटर रखना होगा अनिवार्य
सरकार लिफ्ट में प्रशिक्षित ऑपरेटर रखना अनिवार्य करने वाली है। घरेलू लिफ्ट को छोड़कर अन्य सभी लिफ्ट में अनिवार्य होगा। लिफ्ट लगाने वाली संस्था को बीमा करना होगा। लिफ्ट के नए कानून को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी कर ली गयी है।
विधानसभा में जल्द पेश होगा बिल
देश के कई राज्यों में पहले से लागू है लिफ्ट एक्ट
देश के कई राज्यों में पहले से लिफ्ट एक्ट लागू है। बहुमंजिला भवन में लिफ्ट लगाने से पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। विद्युत सुरक्षा निदेशालय में आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लिफ्ट लगने के बाद निदेशालय की टीम सुरक्षा ऑडिट करेगी। इसके बाद जाकर आप लिफ्ट लगा पाएंगे।