Noida Breaking News : नोएडा प्राधिकरण की बन रही नयी बिल्डिंग में रिश्वत का बड़ा खेल, सीईओ ने दिए जांच के आदेश
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण की सेक्टर-96 में बन रही बिल्डिंग में रिश्वत का बड़ा खेल सामने आया है। इस खेल के चलते बिल्डिंग के पिलर कमजोर करवा दिए गए। जब ये खुलासा हुआ तो लखनऊ तक के अधिकारी सकते में आ गए। अब नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने जांच के आदेश दिए है।
नोएडा के सेक्टर-96 में नोएडा प्राधिकरण की नई बिल्डिंग तैयार हो रही है। आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात इंजीनियर ने रिश्वत के चलते अपनी बिल्डिंग को ही कमजोर करवा दिया। आईआईटी दिल्ली की जांच रिपोर्ट में
सामने आया कि बिल्डिंग के पिलर कमजोर है। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने अब विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
जांच में २२ इंजीनियरों पर लटकी तलवार
22 इंजीनियरों की देखरेख में नोएडा प्राधिकरण के नई बिल्डिंग सेक्टर 96 में बनाई जा रही है। बिल्डिंग के बनाने में करीब 231 करोड़ का करोड़ खर्च आ रहा है। लेकिन यह दफ्तर भी भ्रष्टाचार की चपेट में आ गया
क्या बोले सीईओ
सीईओ लोकेश एम का कहना है कि जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।