लेडी सिंघम DSP श्रेष्ठा ठाकुर के साथ फ्रॉड ,पति ने झूठा IRS अफसर बताकर की शादी, पुलिस ने यहाँ से किया गिरफ्तार
गाजियाबाद : बुलदंशहर में तैनात रहीं लेडी सिंघम DSP श्रेष्ठा ठाकुर (DSP Shrestha Thakur ) के साथ फ्रॉड हो गया है। महिला पुलिस अधिकारी को IRS अफसर बताकर बिहार के एक युवक ने शादी कर ली। शादी के बाद खुलासा हुआ कि महिला पुलिस अधिकारी का पति अफसर नहीं है। महिला पुलिस अधिकारी ने कौशाम्बी थाने में आरोपी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ कराया है।
ऐसे किया आरोपी ने महिला अधिकारी से साथ फ्रॉड
कौशाम्बी थाने में महिला पुलिस अधिकारी ने रोहित राज ( Rohit Raj) के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया है।DSP श्रेष्ठा ठाकुर वर्तमान में उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तैनात हैं। उनकी शादी 2018 में रोहित राज के साथ हुई थी। महिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक रोहित से उनकी मुलाकात एक मेट्रोमोनियल साइट से हुई थी। उसने खुद को डिप्टी कमिश्नर बताया और रांची में खुद को तैनात बताया था। जब शादी के दौरान परिजनों ने जांच की तो पता चला कि रोहित राज नाम का अधिकारी रांची में तैनात हैं और डिप्टी कमिश्नर है। शादी होने के बाद पता चला कि उनके पति ने उनके साथ फ्रॉड किया है। वह किसी सरकारी सर्विस में नहीं है। जिस रोहित राज को डिप्टी कमिश्नर बताया था, वह व्यक्ति कोई दूसरा था। एक नाम होने की वजह से शादी के वक़्त पता नहीं चला और उसके पति की असलियत बाद में पता चली।
तीन साल पहले तलाक, अब दिलवा रहा है जान से मारने की धमकी
महिला पुलिस अधिकारी ने तीन साल पहले अपने पति से तलाक ले लिया था। पुलिस के मुताबिक अभी भी आरोपी लोगों से श्रेष्ठा के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है और कुछ दिन पूर्व ही महिला पुलिस अधिकारी को जान से मारने की धमकी भी दी गयी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
DSP की तहरीर पर आरोपी रोहित राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप के पिता और एक अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज़ कराया गया है ।
बुलंदशहर में हुआ था वीडियो वायरल
बुलंदशहर में तैनाती के दौरान बीजेपी नेता और महिला पुलिस अधिकारी के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद श्रेष्ठा की छवि दबंग महिला पुलिस अधिकारी की बन गयी थी।