उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कैंपस की स्थापना पर विचार
विश्वविद्यालय के कुलपति ने मुख्यमंत्री से भेटकर की चर्चा
Con
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कैंपस की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति बिमल एन पटेल ने भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कुलपति पटेल से उत्तर प्रदेश में इसके क्षेत्रीय परिसर की स्थापना, अवस्थापना संबंधी सुविधाओं, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होने प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए दक्ष कर्मियों की उपलब्धता, शोध, प्रशिक्षण एवं आंतरिक-बाह्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों के दृष्टिगत संसद द्वारा वर्ष 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है।
कुलपति बिमल एन पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के निर्देशों के अनुसार इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं को सुरक्षा बल हेतु तैयार करना है। संस्थान पुलिस विज्ञान में डिप्लोमा, औद्योगिक व निजी सुरक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा व साइबर सुरक्षा में सर्टिफिकट कोर्स आदि का आयोजन करता ह्रै। आगामी शैक्षणिक सत्र में चरणबद्ध तरीके से पुलिस प्रशासन, क्रिमिनोलोजी अपराध शास्त्र, मनोविज्ञान, साइबर सुरक्षा आदि विषयो में स्नातक, परास्नातक, पीएचडी आदि पाठ्यक्रम प्रस्तावित है।
sideration of setting up a campus of National Defense University in Uttar Pradesh