बुलंदशहर के इस विधायक ने पुलिस सिपाही परीक्षा पर उठाये सवाल, मुख्यमंत्री से परीक्षा दोबारा कराने की मांग
नोएडा : उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले की डिबाई विधानसभा से बीजेपी के विधायक ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए है। विधायक ने मुख्यमंत्री से दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। हालाँकि सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हो रहा है उस पर विधायक के हस्ताक्षर नहीं है।
पत्र में पेपर लीक होने का ज़िक्र
विधायक ने पत्र में लिखा है कि उनके पास छात्रों ने शिकायत की है कि टेलीग्राम पर पेपर पहले ही लीक हो गया था। ये छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है । इसलिए परीक्षा दोबारा कराने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी है।
200 से अधिक लोग हो चुके है गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में 200 से अधिक लोग परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार भी किये जा चुके है। विपक्ष भी लगातार परीक्षा में धांधली की बात कहते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग करता आ रहा है। लेकिन जिस तरह बीजेपी के विधायक ने पत्र लिखा और बिना हस्ताक्षर किये ही सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया। इसकी भी राजनैतिक लोगों में चर्चा हो रही है।
विधायक बोले, छात्रों की भीड़ ने घेर लिया था
विधायक ने फ़ेडरल भारत से बातचीत के दौरान बताया कि आज सुबह छात्रों की भीड़ उनके कार्यालय पर आयी थी और उन्होंने स्टाफ से लेटर लिखवाकर पत्र वायरल कर दिया। उन्होंने कहा कि पत्र पर उनके हस्ताक्षर नहीं है और उनकी सरकार ठीक काम कर रही है। अगर पेपर लीक हुआ होगा तो सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।