आवारा कुत्तों को लेकर प्रशासन के खिलाफ इस अपार्टमेंट फेडरेशन के पदाधिकारी ने उठाया बड़ा कदम, डीएम को मेल कर अब कर डाली ये मांग
नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों के खिलाफ काम कर रहे एक अपार्टमेंट फेडरेशन के पदाधिकारी ने प्रशासन से आर पार की लड़ाई का एलान किया है। दो दिन पहले पदाधिकारी ने डीएम को मेल भेजकर रिवाल्वर का लाइसेंस माँगा था। डीएम को भेजे गए मेल में आवारा कुत्तों को हटाने की मांग की गयी थी और उनसे अपनी जान का खतरा बताया था।
जोगिन्दर सिंह ने डीएम से माँगा इस्तीफा
फोना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह आवारा कुत्तों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर में आवाज उठा रहे है। जोगिन्दर सिंह का कहना है कि आवारा कुत्तों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण को काम करना चाहिए था । लकिन प्राधिकरण आवारा कुत्तों के खिलाफ काम करने से बच रहा है और कोर्ट में नगर निगम या नगर पालिका का काम बताकर गुमराह किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि डिप्टी रजिस्ट्रार ने आवारा कुत्तों को लेकर जो नियम सोसाएटी के लिए बनाये है। जब इसकी डीएम से शिकायत की गयी तो उन्होंने ऐसे किसी आदेश से इंकार किया और कहा कि डिप्टी रजिस्ट्रार आदेश को वापस लेंगे। जोगिन्दर सिंह का आरोप है कि डीएम ने झूठ आश्वासन दिया, जब वह आदेश वापस नहीं दिलवा सकते और आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान नहीं कर सकते तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।