Greater Noida West News : ग्रीन बेल्ट पर Lotus Valley स्कूल का कब्ज़ा, ग्रीन बेल्ट पर स्कूल ने बसों की अवैध पार्किंग बनाई, प्राधिकरण में शिकायत
नोएडा वेस्ट : नोएडा पुलिस और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी भले ही सड़क और ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कह रहा हो, लेकिन असलियत कुछ और है। नोएडा की यातायात पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक नामी स्कूल ने अवैध पार्किंग बना ली है। अवैध पार्किंग के कारण सर्विस रोड पर जाम लगा रहता है। स्कूल के कई अभिभावकों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अवैध पार्किंग की शिकायत की है।
नाम बड़ा और काम चौथे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इस स्कूल का बड़ा नाम है। स्कूल में एडमिशन के लिए लम्बी लाइन अभिभावकों की होती है। नाम बड़ा होने के बाद भी स्कूल के काम चौथे है। एक अभिभावक ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शिकायत की है कि स्कूल की बसें सुबह से लेकर शाम तक ग्रीन बेल्ट और सड़क पर अवैध पार्किंग बना लेती हैं और बसों के खड़े होने से जाम लग जाता है।
प्राधिकरण के अधिकारी बोले, करेंगे कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।