×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida West News : ग्रीन बेल्ट पर Lotus Valley स्कूल का कब्ज़ा, ग्रीन बेल्ट पर स्कूल ने बसों की अवैध पार्किंग बनाई, प्राधिकरण में शिकायत

नोएडा वेस्ट : नोएडा पुलिस और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी भले ही सड़क और ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कह रहा हो, लेकिन असलियत कुछ और है। नोएडा की यातायात पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक नामी स्कूल ने अवैध पार्किंग बना ली है। अवैध पार्किंग के कारण सर्विस रोड पर जाम लगा रहता है। स्कूल के कई अभिभावकों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अवैध पार्किंग की शिकायत की है।

नाम बड़ा और काम चौथे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इस स्कूल का बड़ा नाम है। स्कूल में एडमिशन के लिए लम्बी लाइन अभिभावकों की होती है। नाम बड़ा होने के बाद भी स्कूल के काम चौथे है। एक अभिभावक ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शिकायत की है कि स्कूल की बसें सुबह से लेकर शाम तक ग्रीन बेल्ट और सड़क पर अवैध पार्किंग बना लेती हैं और बसों के खड़े होने से जाम लग जाता है।

प्राधिकरण के अधिकारी बोले, करेंगे कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close