×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

पतंजलि के प्रोडक्ट लेने से पहले जान लें, सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया है आदेश ?

सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को बड़ी फटकार लगायी है । साथ ही कोर्ट ने साथ ही पतंजलि आयुर्वेद के स्वास्थ्य से संबंधित सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।

नोएडा : बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद विवादों में आ गयी है।सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को बड़ी फटकार लगायी है ।
साथ ही कोर्ट ने साथ ही पतंजलि आयुर्वेद के स्वास्थ्य से संबंधित सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पतंजलि आयुर्वेद आगे भी इस तरह के विज्ञापन नहीं कर पाएगी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश
पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापनों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही पतंजलि आयुर्वेद और आचार्य बालाकृष्णन को “गुमराह करने वाले” विज्ञापनों की पब्लिशिंग में शामिल रहने के लिए कोर्ट की अवमानना का नोटिस भी भेजा है। आपको बता दें कंपनी के विज्ञापन कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जाते हैं, जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का मानना है कि गलत दावे के साथ विज्ञापन चलाए जाते हैं। अवमानना नोटिस का जवाब देने के लिए कोर्ट ने कंपनी और उनके मालिक बालाकृष्णन को तीन हफ्ते का समय दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की आलोचना भी की
विज्ञापन पर रोक के साथ ही पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस ए. अमानुल्लाह की बेंच ने पहले के आदेशों का पालन नहीं करने के लिए आलोचना भी की। आपको बता दें पिछले साल कोर्ट ने कंपनी को विज्ञापनों पर रोक लगाने का आदेश दिया था। नवंबर महीने में ही कोर्ट ने पतंजलि से कहा था कि अगर आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो जांच के बाद कंपनी के तमाम प्रोडक्ट्स पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। लेकिन इसके बाद भी पतंजलि आयुर्वेद की ओर से विज्ञापनों को बंद नहीं किया गया। जिसपर अब कोर्ट की ओर से कार्रवाई की गई है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close