×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Big Breaking : Waste to Wonder पार्क का काम धीमा होने पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने जताई नाराज़गी, ठेकेदार को नोटिस

नोएडा : महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के पास बनने वाले वेस्ट टु वंडर पार्क (Waste To Wonder) के काम धीमा होने पर नोएडा प्राधिकरण ने नाराजगी जताई है। प्राधिकरण के सीईओ ने गुरुवार को कामकाज संतुष्ट नहीं होने पर ठेकेदार को नोटिस देने के आदेश दिए है ।
प्राधिकरण के सीईओ अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार को वेस्ट टु वंडर पार्क पहुंचे और उन्होंने काम धीमा होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए।

ऐसा होगा पार्क
यह पार्क करीब 25 एकड़ जमीन पर जू थीम पर बनेगा। पार्क में कबाड़ से बनी डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर व चिड़ियाओं की आकृति होंगी। साथ ही यहां आने वाले लोगों के खान-पान का भी इंतजाम होगा। आगे इस पार्क को ओखला बर्ड सेंक्चुरी से भी जोड़ने का प्रस्ताव है। इसके लिए पार्क का एक गेट बर्ड सेंक्चुरी की तरफ भी बनाया जाएगा। यह प्रदेश का सबसे बड़ा वेस्ट टु वंडर और शहर में पीपीपी मॉडल पर बनने वाला पहला पार्क होगा।

दिल्ली की कंपनी बना रही है पार्क
पार्क बनाने वाली कंपनी दिल्ली की है। दिल्ली के द्वारका में कंपनी ने भारत दर्शन पार्क और वर्ल्ड ऑफ सेवन वंडर्स पार्क का निर्माण भी किया था । दिल्ली में ये पार्क काफी लोकप्रिय है।

एंट्री टिकट से होगा फायदा

पार्क के निर्माण में 35-50 करोड़ रुपये लागत का अनुमान है। पार्क में एंट्री टिकट लगेगा, जिससे होने वाली आय का एक हिस्सा अथॉरिटी को भी मिलेगा।

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close