Big Breaking : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ATS बिल्डर के प्रोजेक्ट्स पर साया, कई नामी ब्रोकर कंपनियों के पैसे डूबे
नोएडा : गौतमबुद्धनगर की नामी रियल स्टेट कंपनी ATS बिल्डर के प्रोजेक्ट्स पर साया मंडराने लगा है। कई नामी ब्रोकर कंपनियों की मेहनत का पैसा ATS में डूब गया है। जिसके बाद ATS के प्रोजेक्ट्स को ब्रोकर कंपनियों ने बेचना बंद कर दिया है।
एटीएस रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई प्रोजेक्ट्स है। अन्य रियल स्टेट कंपनियों की तुलना में ATS के प्रोजेक्ट्स महंगे है और रियल स्टेट कारोबार में कंपनी की साख भी अभी तक अच्छी मानी जाती रही है। लेकिन पिछले एक वर्ष में करीब एक दर्ज़न ब्रोकर कंपनियों ने ATS से हाथ खींच लिए है।
बुकिंग के बाद नहीं मिला कमीशन
ATS के लिए कई रियल स्टेट ब्रोकर ने अब काम करना पसंद कर दिया है। कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि करीब 100 करोड़ से अधिक का कमीशन का भुगतान कंपनी ने ब्रोकर फर्म का नहीं दिया है। इसी वजह से जो बड़े ब्रोकर थे, उन्होंने ATS के प्रोजेक्ट्स को बेचना बंद कर दिया है।
लेबर चार्ज के नाम पर नयी बुकिंग पर कमीशन निकाल रहे ब्रोकर्स
कुछ छोटे ब्रोकर स्टार्टअप को ATS ने अपने साथ जोड़ा है और उनके माध्यम से ATS अपने प्रोजेक्ट्स को बेच रही है। प्रोजेक्ट्स को बेचने से पहले ग्राहक से नगद पैसे की बात की जा रही है। क्योंकि कंपनी से ब्रोकर्स का भरोसा पूरी तरह से उठ गया है। कई ब्रोकर्स ने अपना पिछला पैसा नहीं देने पर बिल्डर को धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।