×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Big Breaking : जयंत ने बिजनौर और बागपत से प्रत्याशी किये घोषित, लिस्ट देखकर कार्यकर्ता भी सकते में

नोएडा : राष्ट्रीय लोकदल ने बिजनौर और बागपत से प्रत्याशी घोषित कर दिए है। बिजनौर से मीरापुर के विधायक चन्दन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जयंत चौधरी के इस निर्णय से कार्यकर्ता सकते में आ गए है, क्योंकि कार्यकर्ताओं को खुद जयंत या उनकी पत्नी चारु चौधरी के बागपत से चुनाव लड़ने की उम्मीद थी।
बिजनौर से पार्टी ने गुर्जर प्रत्याशी पर चन्दन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी घोषित किया है। चन्दन चौहान मीरापुर में विधायक है और बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत चौधरी को उन्होंने भारी मतों से पराजित किया था। डॉक्टर राजकुमार सांगवान लोकदल से लम्बे समय से जुड़े है और उन्हें पार्टी ने मेरठ की सिवालखास सीट से चुनाव लड़ाया था। हालाँकि वह चुनाव नहीं जीत सके। सिवालखास में राजकुमार सांगवान की लोकप्रियता जाटों में अधिक होने के कारण उन्हें जयंत ने बागपत से टिकट दिया है ।

केंद्रीय मंत्री बनेंगे जयंत चौधरी
जयंत चौधरी को समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा भेजा था। अब जिस तरह खुद या पत्नी को लोकसभा न लड़ाने पर
माना जा रहा है कि जयंत केंद्र सरकार में मंत्री बनेंगे।

विधान परिषद् का प्रत्याशी भी किया घोषित
जयंत चौधरी को NDA की तरफ से विधान परिषद् की एक सीट मिली है। उन्होंने योगेश चौधरी को विधान परिषद् का प्रत्याशी बनाया है।

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close