पेपर लीक के मामले में पुलिस भर्ती बोर्ड की चेयरमैन रेणुका मिश्रा हटाई गयीं, अब होंगे ये नए अध्यक्ष
नोएडा/लखनऊ : पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 लीक होने के बाद अब योगी सरकार ने पुलिस भर्ती बोर्ड की चेयरमैन को पद से हटा दिया है। सरकार की फ़ज़ीहत होने के बाद मुख्यमंत्री का ये बड़ा कदम है । इससे पूर्व परीक्षा को भी सरकार निरस्त कर चुकी है।
17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश में सिपाही की परीक्षा आयोजित की गयीं थी। परीक्षा में करीब 48 लाख छात्रों ने भाग लिया था। परीक्षा से एक घंटे पहले पेपर टेलीग्राम पर आउट हो गया था। पेपर आउट होने के बाद उत्तर प्रदेश के हर जिले में छात्रों ने हंगामा किया था। छात्रों और मीडिया के दवाब के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा निरस्त कर दी थी । अब सरकार ने भर्ती बोर्ड की चेयरमैन रेणुका चौधरी को भी हटा दिया है ।
अब राजीव कृष्ण को मिली चेयरमैन की ज़िम्मेदारी
रेणुका मिश्रा को पद से हटाने के बाद अब उनकी जगह राजीव कृष्ण को नया चेयरमैन बनाया गया है । नए चेयरमैन पर अगले छह महीने में दोबारा सिपाही परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी होगी। अब देखना ये है कि किस तरह राजीव कृष्ण पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित कराने में सफल होते है।