×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

विकास के पथ पर गौतमबुद्धनगर, बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक मेट्रो को हरी झंडी, योगी सरकार करेगी 416 करोड़ खर्च,

ग्रेटर नोएडा : योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले गौतमबुद्धनगर वासियों को एक और तोहफा दे दिया है। जैतपुर डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। फिलहाल चार कोच की वाली मेट्रो को सरकार ने स्वीकृत किया है।
मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया। अब एक्वा लाइन के जैतपुर मेट्रो डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किमी का ट्रैक बनाया जाएगा। जैतपुर से जुनपत और फिर बोड़ाकी के बीच 2 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस मेट्रो पर सरकार की ओर से 416.36 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। मेट्रो के शुरू होने से न लाखों की संख्या में लोगों को सुविधा होगी। हर रोज अलीगढ़ से दिल्ली और नोएडा व ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले 20 से 30 हजार लोग सफर करते हैं। यह लोग दादरी और गाजियाबाद उतरकर अपने गंतव्य तक जाते हैं। इतना ही नही एक्वा लाइन पर खाली चलने वाली मेट्रों में भी यात्रियों की संख्या पहले दिन से ही बढ़ जाएगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए जमीन को पहले ही अधिग्रहण कर लिया था।

प्राधिकरण ने एक साल पहले शासन को भेजा था प्रस्ताव
मालूम हो कि नोएडा सेक्टर-52 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर डिपो तक मेट्रो चलाई जा रही है। एक्वा लाइन को बोड़ाकी रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए 2.6 किमी लंबा हिस्सा बचा हुआ था। हालांकि प्राधिकरण ने करीब एक साल पहले ही इसे बोर्ड से पास करके शासन को भेज दिया था। केंद्र की परमिशन के बाद अब यूपी सरकार ने भी कैबिनेट में इसे मंजूरी दे दी है। इससे रेल गाड़ी से चलने वाले यात्रियों को अब दादरी नहीं जाना पड़ेगा।

बोड़ाकी के पास इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) की ओर से मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टीमॉडल ट्रासंपोर्ट हब विकसित किया जाएगा। 823 एकड़ में प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए करीब 858 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close