×
crime

एयरपोर्ट पर फर्जी बम कॉल से मचा हड़ंकप

आल क्लीयर मिलने के बाद फिर से विमानों की शुरू हुई आवाजाही

नई दिल्ली। नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब डोमेस्टिक टर्मिनल में संदिग्ध वस्तु होने का दावा किया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि फोन कॉल आने के बाद यात्रियों और कर्मचारियों को एक फोन आने के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

इसके बाद खोजबीन शुरू हुई। फोन पर दावा किया गया था कि एयरपोर्ट के घरेलू (डोमेस्टिक) टर्मिनल में संदिग्ध वस्तु है। इसके बाद हड़कंप मच गया। फिर घरेलू टर्मिनल के परिसर में काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। वहीं अब अथॉरिटी यह पता लगाने में जुटी हुई है कि फोन कॉल आया कहां से था।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, हवाई अड्डे के प्रमुख प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि यह एक फर्जी बम कॉल था सुरक्षा अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ऑल-क्लियर दिए जाने के बाद घरेलू सेवाएं भी फिर से शुरू हो गई हैं।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close