×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

जल निकासी के प्रबंध के लिए प्राधिकरण ने नोएडा के इन तीन पार्कों में की ये व्यवस्था, छह महीने में नोयडावासियों को मिलेगी ये राहत

नोएडा : जल निकासी के प्रबंध के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ी योजना तैयार की है। प्राधिकरण अब नोएडा के तीन पार्कों में जल निकायों का विकास करेगा। प्राधिकरण के नए सीईओ ने बागवानी विभाग को अगले छह महीने में लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेदारी दी है।

नोएडा के इन तीन पार्कों में जल निकायों का होगा प्रबंध
प्राधिकरण का बागवानी विभाग सेक्टर 108, सेक्टर 94 और सेक्टर 116 में विकसित होने वाले तीन नए पार्कों में जल निकायों का विकास करेगा। प्राधिकरण का नागरिक विभाग लगभग 60 तालाबों को पुनर्जीवित और पुन: विकसित करेगा। , प्राधिकरण का लक्ष्य शहर के बड़े पार्कों में कम से कम एक जल निकाय विकसित करना है। इससे भूजल स्तर के पुनर्भरण में मदद मिलेगी।

क्या कहती है अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी
वंदना त्रिपाठी का कहना है कि सेक्टर 108 में नक्षत्र पार्क नामक एक पार्क की योजना बनाई गई है, और इसमें 90 लाख के बजट के साथ एक समर्पित जल निकाय होगा। सेक्टर 94 में सात एकड़ में फैले जापानी पार्क में 1.5 एकड़ का जल निकाय होगा। सेक्टर 116 पार्क में एक और वॉटर बॉडी विकसित की जाएगी। सेक्टर 62 में पुराने डी-पार्क में एक और जल निकाय विकसित करेंगे। इनके अलावा शहर के बड़े पार्कों में विकसित किए जाने वाले नए जल निकायों के डिजाइन तैयार किये जा रहे है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close