×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

वाहनों से सीएनजी सिलेंडर व बैट्री चुराने के तीन आरोपी गिरफ्तार

सीएनजी व घरेलू सिलेंडर सहित कई सामान बरामद

नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गाड़ियों की बैट्री और सीएनजी गाड़ियों के सिलेंडर व घरेलू सिलेंडर चोरी करने वाले चोरों के गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 15 सीएनजी गाड़ियों के सिलेंडर, चार घरेलू सिलेंडर, चार विभिन्न गाड़ियों की बैट्री,  तीन लोहे के जाल और घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा गाड़ी बरामद की गई।

पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली और एनसीआर में गाड़ियों की बैट्री और सीएनजी गाड़ियों के सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर चोरी करने वाले चोरों के गिरोह के अभिषेक निवासी ग्राम गेझा मंदिर के पास, थाना फेस-2, नोएडा, दीपक कुमार निवासी ग्राम गेझा भरपुरवा, थाना बिजपुर, जिला गोपालंगज, बिहार वर्तमान पता ग्राम गेझा, नोएडा और आनन्द निवासी ग्राम मझला, थाना खुदागंज, जिला शाहजहाँपुर वर्तमान निवासी ग्राम गेझा, नोएडा को वाजिदपुर पुस्ता के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से मौके पर चोरी के दो सीएनजी सिलेंडर, चार गाड़ियों की बैट्री और घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा बरामद की गई है।

तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम पांच लोग हैं जो दिल्ली और एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद में खडी गाड़ियों की बैट्री और सीएनजी सिलेंडर चोरी करते है। उन्हे बेचकर हमे काफी मुनाफा होता है। उन्होंने कि उनके दो अन्य साथी विक्की और कालू भी है जो ग्राम गेझा में सेक्टर-93 के पुराने खंडर में है। वही पर उन लोगों ने चोरी के अन्य सिलेन्डर व लोहे के जाल छिपाकर रखे है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने छापा मारा तो मौके पर दो व्यक्ति भाग गए। मौके पर पुलिस को चोरी के 13 सीएनसी सिलेंडर, चार घरेलू सिलेंडर और तीन लोहे के जाल मिले।

उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close