नोएडा : महिलाओं को घायल कर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, शातिर है बदमाश
नोएडा : सेक्टर—20 कोतवाली पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मंगलवार तड़के मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसके साथी को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों बदमाशों ने दिल्ली—एनसीआर में चेन स्नेचिंग और लूटपाट करने की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है।
एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रूकने का इशारा किया था। वह रुकने की जगह भागने लगे। पीछा करने पर बाइक सवारों को नाले के किनारे सेक्टर-16ए फिल्मसिटी के पास घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फिर दोनों बदमाश बाइक वहीं छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बाद में दूसरे को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। वह महिलाओं को घायल कर पर्स व मोबाइल छीनने व लूटते थे। बदमाशों के कब्जे से चोरी और लूट की वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक, दो अवैध अवैध तमंचे, कारतूस बरामद हुए है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान पुलिस ने दिल्ली निवासी रिंकु और रोहित के रूप में की है। जवाबी कार्रवाई में बदमाश रिकु घायल हुआ है। रिंकु के खिलाफ सात दिल्ली एनसीआर के सात और रोहित के खिलाफ 25 मुकदमें लूट और चोरी के दर्ज है।