×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida : चंदा मांगने गए विशेष समुदाय के शख्स के साथ मारपीट, मौके पर भारी पुलिस बल किया गया तैनात, बुलाई गई पीएसी

नोएडा : नोएडा के सलारपुर गांव में मंगलवार को चंदा मांगने आए विशेष समुदाय के एक युवक के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, सेक्टर—39 कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, सलारपुर गांव में एक विशेष समुदाय का शख्स चंदा मांगने के लिए पहुंचा था। उसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति मौके पर पहुंच गया। आरोप है कि उसने विशेष समुदाय के साथ पहले अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि चंदा मांगने वाले शख्स ने उसका विरोध किया तो उसने मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट की सूचना मिलने पर आस—पास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। जिसके बाद मौके पर बखेड़ा शुरू हो गया। वहीं, दूसरी और विशेष समुदाय पक्ष के लोग इक्टठा होकर सलारपुर चौकी का पर एकत्रित हो गए। यहां उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की।

उधर, मामले की ​गंभीरता को देखते हुए पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं, सलारपुर गांव में भारी पुलिस बल के साथ में पीएसी को भी तैनात किया गया है। डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि चंदा मांगने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा विशेष समुदाय के युवक के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं, एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close