Greater Noida News : एडीडास और नाइक का लेबल लगाकर बेचे जा रहे थे नकली जूते, छापे के दौरान बरामद हुआ भारी मात्रा में यह सामान
ग्रेटर नोएडा : अगर आप ब्रांडेड कंपनी के जूते पहनने के शौकीन है और खरीदने जा रहे है तो आपको सावधान होने की जरुरत है। जरुरी नहीं कि शौरूम से महंगे और ब्रांडेड कंपनी के जूते खरीद रहे है, वह असली हों। कुछ ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला है। यहां एक शौरूम में एडीडास और नाइक कंपनी के नकली जूते जब्त किए है।
बता दें कि, सुत्याना गांव में एक घर के अंदर जूतों के शौरूम का संचालन किया जा रहा था। बताया गया है कि उसकी शॉप से नकली जूते बेचने की शिकायत पुलिस से की गई थी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में एक लिखित तहरीर पुलिस को दी थी। ईकोटे—3 कोतवाली पुलिस और कंपनी के कर्मचारियों ने मिलकर शौरूम पर छापा मारा। दुकान पर उस समय सुरेंद्र प्रसाद शाह बैठा हुआ था। वह शौरूम को बेटे की मदद से चलाता था। यहां से पुलिस ने 367 एडीडास और 735 जोड़ी नाइक ब्रांड के जूते बरामद किए है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तलाशी के दौरान शौरूम से दोनों कंपनियों के 5500 बड़े और 4000 हजार छोटे स्टीकर बरामद हुए है। दोनों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, ब्रांडेड कंपनी के नाम पर जूतों की कॉपी बेची जा रही थी। नकली जूते लाकर उसपर ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर लगा दिया करते थे।