Noida : लोकसभा चुनाव को लेकर हाई लेवल की मीटिंग, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए यह निर्देश, असामाजिक तत्वों पर होगा बड़ा एक्शन
नोएडा : लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निर्देश दिए है कि चुनावी कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है कि वह अपने सेक्टरों में निर्वाचन से सम्बंधित या निर्वाचन को प्रभावित करने वालें सभी पहलुओं की जांच करें। इसके लिए जरूरी है कि अपने बूथों एवं अपने-अपने कार्यक्षेत्र की पूर्ण जानकारी रखते हुए एवं आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं प्रोटोकॉल का सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों पालन करेंगे। निर्वाचन कार्यो में छोेटी-छोटी कमियों को भी नजर अंदाज न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जाए। उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की कार्यकुशलता, दक्षता और सजगता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। निर्वाचन के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड के द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, असामाजिक तत्वों का मूवमेंट, शराब एवं शस्त्र संबंधी कार्रवाई, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जाई जा रही नगदी, निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायत, सभी रैली व आमसभा की वीडियोग्राफी, अन्य निर्वाचन व्यय संबंधी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भ्रमण कर संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लिया जाए ताकि मतदान दिवस के दिन ऐसे मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की व्यवस्था करते हुए मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जा सके।