नोएडा। यूपी के सीएम योगी होली के बाद लोकसभा चुनाव के लिए शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, पांच दिनों में 15 जिलों में करेंगे प्रबुद्ध सम्मेलन
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी गोटियां बैठानी शुरू कर दी है। यूपी की 80 सीटों को हासिल करने के लिए तरफ सभी पार्ट्रियां जोड़—तोड़ में लगी है।
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी गोटियां बैठानी शुरू कर दी है। यूपी की 80 सीटों को हासिल करने के लिए तरफ सभी पार्ट्रियां जोड़—तोड़ में लगी है। वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है। योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार की शुरुआत होली के बाद करने जा रहे है। वह पांच दिनों में 15 जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे और जनता के बीच अपनी पार्टी की बात रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 27 मार्च से 31 मार्च के बीच पांच जिलों की 15 लोकसभा सीटों पर प्रबुद्ध सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे।
यूपी की 80 सीटों पर सभी की नजर
देशभर की 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। माना जाता है कि यूपी से ही दिल्ली का रास्ता होकर गुजरता है। इसका सबसे बड़ा कारण उत्तर प्रदेश राज्य की सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें है। यूपी की सीटों में से जो भी सबसे ज्यादा हासिल करता है, उसके लिए देश की कमान हासिल करना आसान माना जाता है। यूपी से ही कई दिग्गज मैदान में है। इनमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मथुरा से हेमामालिनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से लड़ेंगे। डिंपल यादव मैनपुरी और शिवपाल सिंह यादव बदायूं सीट से सपा उम्मीदवार हैं। गोरखपुर संसदीय सीट से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन को मौका दिया गया है। वेस्ट यूपी की महत्वपूर्ण सीट मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान का मुकाबला सपा के हरेंद्र मलिक से है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद और चौथी बार डॉ. महेश शर्मा को मौका दिया है।
मुख्यमंत्री 27 मार्च को मथुरा में 11 बजे, मेरठ में 1 बजे और गाजियाबाद में 3 बजे से प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। 28 मार्च को बिजनौर में 11 बजे, अमरोहा में 1 बजे और मुरादाबाद में 3 बजे से प्रबुद्ध सम्मेलनों में शामिल होंगे. 29 मार्च को शामली, मुजफ्फर नगर और सहारनपुर, 30 मार्च को बागपत (मोदीनगर), बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर और 31 मार्च को बरेली, रामपुर और पीलीभीत में सम्मेलन करेंगे।
यूपी के इन 15 जिलों में आयोजित होगा प्रबुद्ध सम्मेलन
27 मार्च : मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद
28 मार्च : बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा
29 मार्च : शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर
30 मार्च : बागपत, बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर
31 मार्च : बरेली, रामपुर