×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

BJP Candidate List : ग़ाज़ियाबाद और मेरठ से बीजेपी से ये होंगे लोकसभा प्रत्याशी, जानिये किसको कहाँ से मिला टिकट ?

नोएडा : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर दी है। गाजियाबाद से अतुल गर्ग को टिकट दिया गया है। मेरठ सेअरुण गोविल को टिकट दिया गया है। पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, मेरठ से अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। गोविल मशहूर रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाते थे। इसके अलावा, ओडिशा के पुरी से एक बार फिर से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।

सहारनपुर से राघव लखनपाल पर जताया भरोसा
भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर सहारनपुर से राघव लखनपाल पर भरोसा जताया है। भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप वाल्मिकी , बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य और बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार को उम्मीदवार बनाया है.

इसके साथ ही बीजेपी ने पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बारांबकी से राजरानी रावत और बहराईच से अरविंद गोंड को प्रत्याशी बनाया गया है

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और यूपी बीजेपी के प्रभारी बैजयंत पांडा ने हिस्सा लिया था. इस दौरान राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था.

इस नए ऐलान के साथ बीजेपी ने यूपी में कुल 63 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close