Noida : जीआईपी चौकी के पास कांस्टेबल ने शख्स को दौड़ा—दौड़ा कर पीटा, पुलिसकर्मी ने मोबाइल और चॉबी छीनी, लीपा—पोती में लगे अधिकारी
नोएडा : दोषी पुलिसकर्मी के तत्काल निलंबन और FIR की मांग स्कूटी खड़ी कर दी थी जीआईपी चौकी गेट नंबर—3 पर कपड़ा फाड़ दिए।
नोएडा में एक जीआईपी चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की गुंडई सामने आई है। स्कूटी खड़ी करने पर पुलिसकर्मी ने एक शख्स के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने पुलिसकर्मी पर मारपीट करने के अलावा मोबाइल और स्कूटी की चॉबी छीनने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिसकर्मी के खिलाफ मामले की तहरीरा सेक्टर—39 कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, नोएण्डा के सेक्टर—45 निवासी पंडित यतेंद्र शर्मा किसी काम से जीआईपी मॉल आए थे। उन्होंने पुलिस चौकी के सामने पांच मिनट के लिए अपनी स्कूटी खड़ी कर दी। यतेंद्र शर्मा के मुताबिक, इसी बात को लेकर कांस्टेबल अंकित राठी ने उसके साथ गाली—गलौज करनी शुरू कर दी। साथ ही वहां मौजूद लोगों के सामने थप्पड़ व लात—घुसे बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान उनके साथ जमकर मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ने स्कूटी में आग लगाने तक की धमकी दी। अब पीड़ित रो—रोकर अपनी व्यथा सुना रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए है।