नोएडा : स्टंटबाजों पर नकेल कस रही पुलिस, फिर बाज नहीं आ रहे रईसजादे, स्टंटबाजी का फिर हुआ वीडियो वायरल
नोएडा : सड़कों पर स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस शिकंजा कस रही है, लेकिन नियमों का उल्लघंन करने से लोग बाज नहीं आ रहे है। बुधवार को भी नोएडा में एक ही ऐसा ही मामला सामने आया है। कुछ रईसजादे कार का सनरूफ से बाहर निकल एलिवेटेड रोड पर स्टंटबाजी कर रहे है। स्टंटबाजी का यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह स्टंटबाजी का वीडियो सेक्टर—24 कोतवाली एरिया का है। कुछ रईसजादे दो लग्जरी ऑडी कार में सवार होकर स्टंटबाजी कर रहे है। तेजी से वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेकर नोएडा पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर कार का 31000 का चालान किया है। पुलिस का कहना है कि सड़क पर लोग खुद और दूसरों की जान को जोखिम में डालते है। ऐसा करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। नोएडा में खुद और दूसरों की जान को जोखिम में डालकर जमकर स्टंट कर रहे हैं।
होली के दिन ही पुलिस ने स्टंटबाजो समेत लिया इनपर एक्शन
होली के दिन लोगों ने जमकर नियमों का उल्लघंन किया। हालांकि, पुलिस ने नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार किया। डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर 12284 वाहनों का चलान किया। इसमें बगैर लाईसेंस, ओवर स्पीड, स्टंट, बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट, तीन सवारी, मोबाइल फोन का प्रयोग आदि के काटे है।