गौतमबुद्ध लोकसभा सीट पर सपा का मंथन, फिर बदलेगा प्रत्याशी?, पार्टी की गुटबाजी खत्म करना अखिलेश यादव के लिए बड़ी चुनौती
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट गठबंधन में समाजवादी पार्टी के पाले में हैं। लेकिन अभी प्रत्याशी को लेकर संशय बरकरार है। लोकसभा टिकट को लेकर पार्टी हाईकमान में मंथन जारी है। क्यास लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से सपा इस सीट से प्रत्याशी बदल सकती है। अब इस सीट पर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला गुरुवार को लखनऊ में होने वाली मीटिंग में होगा।
मंगलवार को पूर्व और मौजूदा प्रत्याशी का लखनऊ से बुलाया गया है। जिले के सपा के नता और पदाधिकारियों को मुख्यालय में गुरुवार को बुलाया गया है। पार्टी नेतृत्व का मकसद निर्णय लेने के साथ ही सभी नेताओं को बैठाकर गुटबाजी भी खत्म कराने का है। गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होकर इस सीट पर महेंद्र नागर चुनाव मैदान में उतारे थे। सपा ने 16 मार्च को डॉ महेंद्र नागर के नाम पर मुहर लगा दी। उसके बाद 20 मार्च को संशोधन कर राहुल अवाना को टिकट दे दिया गया। महेंद्र के पक्ष में पार्टी के कई नेता नहीं थे।
राहुल अवाना की दावेदारी पर भी ग्रहण लग सकता है। सूत्रों की माने तो गौतमबुद्ध नगर सीट पर फिलहाल हुए सर्वे के बाद यह बैठक बुलाई गई है। इस सीट पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार को बदल सकती है। हालांकि, राहुल अवाना को टिकट देने के बाद डॉ. महेंद्र नागर ने सफाई पेश करते हुए जो आरोप लगाए गए उनका खंडन किया। साथ ही अपने खिलाफ षडयंत्र करार दिया। पूरी बात सुनने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने होली मनाने व उसके अगले दिन इस पर विचार कर फैसला करने का आश्वासन डॉ महेंद्र को दिया था।